आदित्यपुर, जनवरी 9 -- सरायकेला, सवांददाता । उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा है कि पात्र किसान व लाभुक किसी भी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहें। योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्र को लाभ दें। उपायुक्त ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, गव्य विकास, भूमि संरक्षण एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। किसान क्रेडिट कार्ड पंजीकरण, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत शेष लाभुकों का ई-केवाईसी, गुणवत्तापूर्ण बीज वितरण, डीप बोरिंग एवं तालाब जीर्णोद्धार, कृषि सहायक उपकरणों का वितरण, पशुधन विकास योजनाओं का लाभ, फसल बीमा योजनाओं में पात्र किसानों का आच्छादन तथा अन्य कृषि-सम्बद्ध योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में ...