रुडकी, नवम्बर 26 -- नारसन ब्लॉक के लहबोली बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के कार्यालय में बुधवार को हवन पूजा के साथ नवनिर्वाचित चेयरमैन विभा चौधरी ने सभी निर्वाचित सदस्यों के साथ मिलकर अपना पदभार संभाला। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय किसानों और समिति स्टाफ ने नवनिर्वाचित चेयरमैन और निर्वाचित सभी सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। लहबोली समिति चुनाव में सुसाडी गांव निवासी विभा चौधरी निर्विरोध चेयरमैन निर्वाचित हुए थी। वही उपसभापति के पद पर शशि वर्मा निवासी शेरपुर को जिम्मेदारी मिली थी। नवनिर्वाचित सभापति विभा चौधरी ने शपथ ली और कहा कि किसानों की सभी समस्याओं का सामाधान कराना ही उनकी प्राथमिकता है। किसानों को जरूरी योजनाओं के बारें में जानकारी दिलाकर योजनाओं का लाभ भी हर पात्र किसान तक पहुंचाया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील त्य...