नोएडा, जून 13 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित डाढ़ा और सिरसा गांव के 150 से अधिक किसानों को इस माह छह फीसदी आबादी भूखंड का तोहफा मिल जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सभी पात्र किसानों की अंतिम सूची तैयार करने के साथ गांव के पास जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। पारदर्शिता के लिए भूखंडों का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। आवंटित भूखंडों पर बिजली, जलापूर्ति, सीवर लाइन, नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। इन विकास कार्यों का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। प्राधिकरण ने पतवाड़ी, थापखेड़ा, डाढ़ा और सिरसा सहित 8 गांवों के 825 किसानों की सूची तैयार की है। इसके लिए गांव के पास ही जमीन की तलाश की जा रही है। अधिकारी के मुताबिक डाढ़ा गांव के 90 और सिरसा गांव के 68 किसानों की सूची को अंतिम रूप द...