रुद्रपुर, मई 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले में शत-प्रतिशत पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने गुरुवार को जिला सभागार में किसान सम्मान निधि की समीक्षा बैठक में अफसरों को दिए। कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी पात्र किसानों का सत्यापन, ई-केवाईसी एवं बैंक खातों को आधार लिंक कराया जाएा। उन्होंने कहा सत्यापन के दौरान जो किसान आयकर दायरे में, भूमि बेचने व अन्य कारण से अपात्र हो गए हैं, उसकी सूची मुख्य कृषि अधिकारी को उपलब्ध कराएं। ताकि उनके नाम हटवाने के लिए भारत सरकार को भेजे जा सकें। वहीं मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना ने बताया कि जनपद में 81520 पात्र किसानों में से 80751 किसानों का ई-केवाईसी कर दिया गया है। 769 किसानों का ई-केवाईसी कराना है। इसे एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएगा। ब...