औरैया, नवम्बर 13 -- कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु एवं एमओयू क्रियान्वयन तंत्र समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत प्रेषित ऋण आवेदन पत्रों की शाखावार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी आवेदन पत्रों की गहनता से जांच कर पात्र आवेदकों को नियमानुसार शीघ्र ऋण स्वीकृत किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से सशक्त बना रही है ताकि वे प्रदेश और देश के विकास में सहभागी बन सकें। यदि दस्तावेजों में कोई कमी हो, तो उसे एक बार में ही स्पष्ट कर दिया जाए ताकि प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि अगली बै...