बुलंदशहर, जुलाई 16 -- प्रदेश की ग्राम्य विकास, समग्र ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने मंगलवार को बुलंदशहर में भूड़ स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार आम जनमानस के स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से संबंधित जितनी भी योजनाएं चालू की हैं, उन सबका लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए। कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे। आम जनमानस में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। योजनाओं के आच्छादन एवं प्रगति की गुणवत्ता का निरीक्षण गांव में जाकर करते रहें। लाभार्थियों का फीड बैक भी अवश्य प्राप्त करें। राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियत्र विभाग के अधिकारियों के साथ...