देहरादून, मई 16 -- उत्तराखंड समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से जिले में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को समाज कल्याण की योजनाओं को मिशन मोड में चलाकर शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष कर्णवाल ने कहा कि सरकार की ओर से राज्य के 95 ब्लाक, सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं में बाबा भीमराव आंबेडकर के नाम से जल्द 200 शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में सरकार की ओर से संचालित योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में आ रही व्यावहारिक समस्याओं की भी जानकारी ली। उन्होंने सहायक समाज कल्याण अधिकारियों से ग्राम पंचायत की खुल बैठकों में अ...