श्रावस्ती, नवम्बर 13 -- श्रावस्ती,संवाददाता। संयुक्त सचिव महिला कल्याण विभाग भारत सरकार प्रीति पंत दो दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंचीं। संयुक्त सचिव ने महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित कलेक्ट्रेट कैम्पस के पीछे बनाए गए वन स्टॉप सेंटर सहित कई योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र लोगों को देने का निर्देश दिया। वन स्टाप सेंटर के निरीक्षण के दौरान आने वाली महिलाओं और बालिकाओं को दी जाने वाली कानूनी, चिकित्सा सहायता एवं सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने सेंटर में रजिस्टर मेंटेनेंस, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और स्टाफ की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने कहा कि सेंटर में कुछ सुधार की जरूरत है। इसके बाद संयुक्त सचिव ने जिला न्यायालय के निकट महिला कल्याण विभाग द्वारा बनाये गये किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण किया। निरीक...