मैनपुरी, नवम्बर 10 -- मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शहर के आगरा रोड स्थित लॉर्ड कृष्णा एजूकेशनल एकेडमी में महिला कल्याण योजना का ज्ञान मिशन शक्ति विषय पर जागरुक किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कमल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने महिलाओं, छात्राओं को उनके अधिकारों और कानूनी प्रक्रियाओं के संबंध में जागरुक किया। अपर जिला जज ने कहा कि जनसामान्य का हित करना समाज और सरकार दोनों का कर्तव्य है। पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने वीमेन पावर लाइन 1090, वीमेन हेल्पलाइन 181, डायल 112, एंबुलेंस सेवा 108, गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए 102, हेल्पलाइन 1098 आदि के बारे में बताया। जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम ने क...