श्रावस्ती, जुलाई 26 -- श्रावस्ती,संवाददाता। राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेने के लिए श्रावस्ती पहुंचे। जहां अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं विधायक श्रावस्ती के प्रतिनिधि आशुतोष पाण्डेय ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर पात्रता के आधार पर आच्छादित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कृषि, सिंचाई एवं जल संसाधन मनरेगा सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा अभियान, ग्रामीण आवास, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम, पशुपालन विभाग...