सहारनपुर, अगस्त 5 -- सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में मंडलीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इसमें मुजफ्फरनगर व शामली जनपदों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्रों को ही योजनाओं का लाभ मिले। आईजीआरएस पर संतोषजनक जवाब दें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी अस्पतालों बेहतर सुविधाएं और डायलिसिस यूनिट की संख्या बढ़ाई जाए। जर्जर स्कूलों की मरम्मत हो और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करें। किसानों को पर्याप्त खाद मिले, कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने मुख्यमंत्री का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया और एलईडी के माध्यम से मंडल मे...