मैनपुरी, अगस्त 7 -- ब्लॉक सभागार में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख नीरज यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ क्षेत्र में प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में गांव में सड़क, पानी व बिजली समस्या पर चर्चा की गई। बैठक में ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में आवास, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य से संबंधित कार्य हुए हैं। उन्होंने क्षेत्र में बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय को चालू करने के निर्देश दिए। बीडीओ राजेश कुमार मिश्रा ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि सरकारी योजनाओं को हर हाल में गांवों में लागू किया जाए। बैठक में एडीओ बृज किशोर मिश्रा व सचि...