शामली, फरवरी 3 -- नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने काशीराम आवासीय कॉलोनी में बड़े पैमाने पर अवैध कब्जों का खुलासा किया था। जांच के दौरान 53 आवासों में अवैध रूप से लोगों के रहने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उच्च अधिकारियों के पास पहुंच रहे लोगों द्वारा आवास दिलाने की मांग पर उच्च अधिकारियों ने 53 परिवारों की पात्रता की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद पात्रता मिलने पर उन्हें ही आवाज आवंटित किए जाएंगे। जांच में यह भी सामने आया था कि कई लोगों ने सरकारी आवंटित आवासों को किराए पर चढ़ा रखा था। यही नहीं कुछ लोगों ने उक्त मकान को आवंटित पत्र की मृत्यु होने अथवा बाहर चले जाने के बाद बेच दिया था। थाना भवन नगर के चरथावल बस स्टैंड पर स्थित काशीराम आवास कॉलोनी में जांच के बाद मिले 53 अवैध रूप से रहे परिवारो ने जिलाधिकारी शामली से पात्र...