पीलीभीत, मार्च 9 -- बिलसंडा। भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने रविवार को ब्लाक परिसर में मासिक बैठक के दौरान जनसमस्याओं की अनदेखी पर आवाज बुलंद की। मनरेगा मजदूरों की बकाया मजदूरी होली से पहले दिलाने, जरूरतमंद किसानों को व्यवसाय के लिये लोन दिलाने, गांवों में प्रधानमंत्री आवास व जीरो पार्वटी सर्वे में पात्रों को छोड़ने पर नाराजगी जताई। आरोप लगाया, सर्वे के काम में जिन लोगों को जिमेदारी सौंपी गई है वो खुद सर्वे न कर गैर जिम्मेदार लोगों से सर्वे करा रहें हैं। इसके अलावा बजाज शुगर मिल मकसूदापुर के गन्ना किसानों को बकाया भुगतान समय से न करने पर रोष जताया। कार्यकर्ताओं ने इस बार गेहूं खरीद के दौरान अभी से ही पारदर्शी व्यवस्था बनाने के लिये जिला प्रशासन से मांग की है। पात्रों को शौचालय, राशनकार्ड दिलाने की मांग की।ब्लाक अध्यक्ष वीरपाल राजपूत ने...