उन्नाव, दिसम्बर 30 -- बांगरमऊ। क्षेत्र की ग्राम पंचायत ततियापुर के प्रधान मनीराम यादव ने पंचायत निर्वाचक नामावली में अनियमितता का आरोप लगाते हुए उपजिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र सौंपा है। पत्र में उन्होंने बीएलओ द्वारा मनमानी किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी बृजमोहन शुक्ला को सौंपे गए पत्र में ग्राम प्रधान ने बताया कि पंचायत निर्वाचन नामावली के निर्माण के लिए शिक्षामित्र नरेश बाबू को बीएलओ नियुक्त किया गया है। लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे हैं। आरोप है कि विपक्षियों के इशारे पर गांव के कुलदीप, जगरानी, शिवराम, राजेंद्र, रेशमा, ओमप्रकाश, दिनेश कुमार सहित करीब एक सैकड़ा पात्र ग्रामीणों के नाम विलोपित सूची में डाल दिए गए हैं। जबकि इन सभी ग्रामीणों के पास निवास से संबंधित आवश्यक साक्ष्य उपलब्ध...