बागपत, सितम्बर 10 -- पात्रता परीक्षा अनिवार्य किए जाने के विरोध में शिक्षक लामबंद होने लगे है। 11 सितंबर को शिक्षक प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे। इसके बाद 13 सितंबर से जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। यदि मांग नहीं मानी गई, तो शिक्षक दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उत्तर प्रदेश जूनियर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास मलिक और महामंत्री योगेश शर्मा ने बताया कि 11 सितंबर को बागपत के सभी शिक्षक दोपहर दो बजे डीएम को उक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद 13 सितंबर से 26 सितंबर तक संगठन के सभी जिलाध्यक्ष/महामंत्री उक्त मांग पत्र सांसदों, राज्यसभा सांसदों, विधान परिषद सदस्यों एवं विधायकों को मांग पत्र देंगे। यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...