बलरामपुर, सितम्बर 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। परिषदीय अध्यापकों को दो वर्ष में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है। इस आदेश के विरोध में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई ने सदर विधायक पल्टूराम के आवास पर मुलाकात की। मंडल पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री व स्कूल शिक्षा नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन विधायक को देकर आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की है। संघ प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान एवं जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला के संयुक्त अगुवाई में शिक्षक प्रतिनिधिमंडल विधायक पल्टूराम से मिलकर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में मुख्य रूप से सुप्रीम कोर्ट में कक्षा एक से आठ तक के सभी शिक्षकों को सेवा में बने रहने एवं पदोन्नति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण...