हाजीपुर, जून 23 -- पातेपुर। संवाद सूत्र श्रीरामचंद्र उच्च विद्यालय में रविवार को संत शिरोमणि सम्मेलन कार्यक्रम पर राजद नेताओं ने सीधा निशान साधा है। राजद के पूर्व जिला परिषद प्रमोद राम ने कहा कि चार साल से भाजपा को संत शिरोमणि और रविदास समाज का सम्मान नहीं याद आया था। जो पार्टी हमेशा अंबेदकर के सोच की विरोधी रही है। आज वह चुनावी साल में शिरोमणि रविदास सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इससे पातेपुर के रविदास समाज बहकावे में आने वाला नहीं है। अंबेडकर के मार्ग के विरोधी भाजपा को जवाब रविदास समाज के साथ अन्य समाज के लोग 2025 के चुनाव में देने जा रहे हैं। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष पंकज, गौतम कुमार, समेत , इंद्रजीत कुमार दास, राज कुमार राम, रविन्द्र राम, राजीव कुमार राम, मो. आरजू, जितेंद्र राय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...