हाजीपुर, अगस्त 24 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव को देखते हुए मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की विशेष टीम के द्वारा पूरे जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मद्य निषेध एवं उत्पाद थाना महुआ की टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पातेपुर थाना वार्ड नंबर 8 ब्रह्मदेव सिंह के अस्थाई झोपड़ी में छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड के 164.78 लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज पातेपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ निवासी स्व. मुसून सिंह के पुत्र ब्रह्मदेव सिंह बताया गया है। पुलिस ने बरामद शराब एवं धंधेबाज को गिरफ्तार कर थाना पर लाया। जहां उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पातेपुर थाना क्षेत्र ...