हाजीपुर, जुलाई 5 -- पातेपुर,संवाद सूत्र। पातेपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। रविवार को होने वाले मुहर्रम को लेकर बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा एवं पातेपुर नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं इस मौके पर पातेपुर बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने लोगों से अपील कर शांतिपूर्ण ढ़ंग से ताजिया जुलूस निकालने की अपील की। इस मौके पर पातेपुर बीडीओ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार, पातेपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बलिगांव थानाध्यक्ष डीके महतो समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थें। पातेपुर-01-शुक्रवार को पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...