हाजीपुर, मार्च 1 -- पातेपुर। संवाद सूत्र पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के बकाढ़ पंचायत के भगवानपुर कैंजू गांव स्थित मखदूम हजरत रौशन पीर रहमतुल्लाह के मजार पर शुक्रवार को हजारों लोगों ने अपने मन्नतें उतराने के लिए चादर चढ़ाएं। सबसे पहले पातेपुर थाने की ओर से पुलिस पदाधिकारी ने मजार पर चादरपोशी किया। इसके बाद अन्य लोगों ने मजार पर चादरपोशी किये। यह मजार वैशाली और समस्तीपुर जिले की सीमा क्षेत्र में स्थित है। यहां दोनों जिले के विभिन्न गांवों से भारी संख्या में लोग मन्नतें उतारने लिए जुटते हैं। प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। मजार क्षेत्र के आसपास के लोग भी मेले में शांति कायम रखने के लिए मुस्तैज दिखे। इस अवसर पर मजार के सज्जादानसी मोहम्मद अली अब्बास रौशनुल कादरी,अध्यक्ष अधिवक्ता-ए-एम इ...