हाजीपुर, सितम्बर 19 -- पातेपुर । संवाद सूत्र वैशाली जिले में दिनभर उमड़ते-घुमड़ते बादलों के बीच दोपहर बाद शुरू हुई झमाझम बारिश के बीच गरज-तड़क के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव में शुक्रवार की शाम उस समय घटी, जब ठनका की चपेट में आने वाली महिला अपनी चर रही बकरियों को लाने के लिए गई हुई थीं। मृत महिला की पहचान बरडीहा तुर्की पंचायत के वार्ड 09 की मिंता देवी पति मोहन माझी के रूप में की गई है। मिंता देवी करीब तीन बजे अपने घर से निकली थीं। घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर उनकी बकरियां चर रही थीं। कुछ ही दूरी पर भी बैठी थी। इसी बीच आसमान में काले बादल छाने लगे। जब तक वह बकरियों को घेरकर घर ओर बढ़तीं तभी बारिश शुरू हो गई और ठनका गिर गया। ठनका की चपेट में आने से महि...