कोडरमा, मई 9 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड के रूपायडीह पंचायत के पातिशाले मोड़ के समीप गुरुवार को एक बोरिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन चालक को मामूली चोटें आयी है, जिसको स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक वाहन किसकी है व चालक की पहचान नहीं हो पाई थी, फिलहाल ये वाहन आंध्र प्रदेश का बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...