हाजीपुर, अगस्त 18 -- हाजीपुर । निज संवाददाता कटरा मोहल्ला स्थित बाबा पतालेश्वर नाथ मंदिर में शनिवार की रात भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शाम से ही मंदिर परिसर में पूजा-पाठ पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव मनाने के साथ ही भजन-कीर्तन शुरू हो गया था। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। आधी रात के बाद तक पूजापाठ चलता रहा। जन्मोत्सव में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। इस समारोह में न्यास समिति के अध्यक्ष गंगाप्रसाद सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं सचिव अनिल चंद्र कुशवाहा ने सभी उपस्थित आगत अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। आयोजक गोविन्द कुमार ने मंत्री को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प...