हाजीपुर, जुलाई 22 -- हाजीपुर। सं.सू. नगर महादेव बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी पर मंदिर के मुख्य द्वार का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के मौके पर हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी, हाजीपुर के उप प्रमुख नन्दकिशोर सिंह, चंदामामा के मालिक मनीष कुमार उर्फ मुन्ना ने संयुक्त रूप से किया। शिलान्यास सामारोह की अध्यक्षता न्यास समिति के अध्यक्ष सेवा नि. न्याधीश गंगा पसाद ने किया। मुख्य द्वार का सम्पूर्ण निर्माण मनीष कुमार उर्फ मुन्ना ने अपने पिता की स्मृतिशेष में करवा रहे हैं। स्व. विपिन चौधरी की याद में एवं अपनी माता सीता देवी के इक्षा के अनुसार निर्माण कराने का उन्होंने निर्णय लिया है। न्यास के सचिव अनिल चन्द्र कुशवाहा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मंदिर के मुख्य अर्चक प्रशांत तिवारी,...