औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर नंदन ऐतिहासिक देव सूर्य मंदिर पहुंचे। उन्होंने सूर्य मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और मंदिर की व्यवस्था तथा ऐतिहासिक महत्व की जानकारी पुजारियों और न्यास समिति के सदस्यों से ली। इस अवसर पर भाजपा नेता गोपाल नारायण सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंदिर परिसर में न्यास समिति की ओर से अध्यक्ष रणवीर नंदन का अंगवस्त्र और मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। स्वागत करने वालों में उपाध्यक्ष अमिताभ सिंह, संरक्षक मंजरी सिंह, सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, सदस्य योगेंद्र सिंह, लक्ष्मण गुप्ता, उपसचिव रामचंद्र चौरसिया और उपकोषाध्यक्ष कृष्णा चौधरी शामिल थे। दर्शन के बाद रणवीर न...