अल्मोड़ा, मई 18 -- हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर पातली बाजार में देशी शराब की दुकान खुलने से रविवार को लोग भड़क उठे। उनका कहना है कि क्षेत्र तीन तीन इंटर कॉलेजों का केंद्र है। दुकान खुलने से जहां महिलाओं को परेशानी होगी,वहीं युवाओं का भविष्य भी अंधकारमय हो जाएगा। मौके पर पहुंचे विधायक नैनवाल ने भी ग्रामीणों को सार्थक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पातली क्षेत्र में सामाजिक संगठनों, व्यापारियों, महिलाओं और आसपास के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि छोटे बाजार में शराब की दुकान खोलकर ग्रामीण क्षेत्रों को नशे की तरफ धकेल रही है। पातली क्षेत्र जीआईसी भुजान, खैरना और रातीघाट जैसे स्कूलों का केंद्र है। सुबह शाम यहीं से होकर छात्र छात्राएं स्कूल से आते जाते हैं। शराब की दुकान से जहां महिलाएं परेशान हैं, वहीं छात्र छात्राओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ रह...