फरीदाबाद, दिसम्बर 18 -- पलवल। हिसार में स्थित लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) द्वारा पलवल के गांव पातली खुर्द में हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र की स्थापना के कार्य ने तेजी पकड़ ली है। इस महत्वपूर्ण पहल के तहत ग्राम पंचायत पातली खुर्द खंड पृथला जिला पलवल की ओर से 60 कनाल और 16 मरला भूमि लुवास, हिसार को 33 वर्षों की अवधि के लिए लीज पर प्रदान की गई है। इस लीज प्रक्रिया को छात्र कल्याण निदेशक एवं संपदा अधिकारी डाॅ. संदीप गुप्ता, ग्राम पंचायत पातली खुर्द की सरपंच रेखा, राजबीर नंबरदार और पशु विज्ञान केंद्र पलवल से डाॅ. रेखा दहिया की गरिमामयी उपस्थिति में विधिवत रूप से संपन्न किया गया। डाॅ. रेखा दहिया ने बताया कि हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र को स्वास्थ्य एवं उत्पादन प्रबंधन, पशु चिकित्सा विस्तार सेवाओं और किसानों तक ...