आदित्यपुर, दिसम्बर 12 -- पातकुम संग्रहालय उपेक्षा का शिकार, पर्यटक हुए दूर चांडिल डैम स्थित पातकुम संग्रहालय सरकार की उपेक्षा का हुआ शिकार -कुछ वर्ष पहले दूर-दराज से काफी संख्या में पर्यटक संग्रहालय पहुंचते थे -संग्रहालय परिसर स्थित लाखों के फाउंटेन भी वर्षों से है खराब पड़ा चांडिल, संवाददाता। चांडिल डैम स्थित पातकुम संग्रहालय (शीश महल) सरकार की उपेक्षा का शिकार हो गया है। कुछ वर्ष पहले दूर-दराज से काफी संख्या में पर्यटक संग्रहालय पहुंचते थे। जहां वे पुरातात्विक धरोहरों एवं डैम की प्राकृतिक सौंदर्य को निहारते थे। परंतु, देखरेख के अभाव में पातकुम संग्रहालय जर्जर और झाड़ियों में कैद हो गई। पातकुम संग्रहालय में चांडिल डैम के निर्माण के दौरान खुदाई में मिले दुर्लभ पत्थर, शिलालेख एवं मूर्तियां को रखा गया है। लोगों के अनुसार यह शिलालेख व मूर्ति...