बांका, नवम्बर 4 -- चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित चान्दन पंचायत के पाण्डेय टोला में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन रविवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की मनोहारी एवं हृदयस्पर्शी कथा का आयोजन भक्ति और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। यह भव्य धार्मिक आयोजन कार्तिक उद्यापन एवं एकादशी व्रत उद्यापन के पावन अवसर पर स्थानीय श्रद्धालु कमल किशोर पाण्डेय की ओर से पूरे विधि-विधान एवं श्रद्धाभाव के साथ कराया जा रहा है। वाराणसी से पधारे प्रख्यात कथावाचक आचार्य पंडित मारुति नंदन शास्त्री ने जब अपनी मधुर वाणी में भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य अवतार, माता देवकी और वसुदेव की तपस्या, तथा गोकुल में बाल-कृष्ण की रमणीय लीलाओं का वर्णन किया, तो पूरा पंडाल "जय श्रीकृष्ण" के उद्घोष से गूंज उठा। आचार्य शास्त्री ने क...