बक्सर, मई 8 -- समीक्षा समन्वय स्थापित कर पाण्डेयपट्टी नाला निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराएं एकरारनामा के अनुसार निर्माण कार्य आगामी 30 जून तक पूरा करना है बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में गुरूवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने पाण्डेयपट्टी में रेलवे द्वारा जल निकासी योजना के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की। इस दौरान पाया कि एकरारनामा के अनुसार निर्माण कार्य आगामी 30 जून तक पूरा किया जाना है। लेकिन वर्तमान में इस कार्य को अब तक मात्रा 40 प्रतिशत ही पूरा किया जा सका है। रेलवे की ओर से नाला निर्माण कार्य में धीमी प्रगति को देखकर डीएम ने नाराजगी जताई। साथ ही मई के दूसरे सप्ताह में ब्लॉक लगाकर कार्य किए जाने के लिए रेलवे बोर्ड से अनुरोध किया। इसपर रेलवे की ओर से बताया गया कि नाला निर्माण का शेष कार्य मई तक पूर्...