कन्नौज, जुलाई 29 -- कन्नौज, संवाददाता। पाण्डु नदी के पुनरुद्धार कार्य ब्लॉक हसेरन के क्षेत्रफल के अंतर्गत 8.1 किलोमीटर लंबाई के सापेक्ष अब तक 6.5 किलोमीटर क्षेत्र में कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष क्षेत्र में भी कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। चौराहों, मंदिरों, महापुरुषों की मूर्तियों तथा अन्य प्रमुख स्थलों पर नियमित रूप से स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, गौशालाओं में रोपित पौधों के संरक्षण हेतु समय-समय पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जाए। ताकि पर्यावरणीय संतुलन और सौंदर्यीकरण दोनों को बढ़ावा मिल सके।यह निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, जीरो पावर्टी अभियान तथा गो-आश्रय स्थलों के संरक्षण के संबंध में बैठक के दौरान दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकार...