पाकुड़, जुलाई 13 -- पाडेरकोला चौक स्थित चार दुकान से नकदी सहित लाखों की चोरी - बाइक रिपेयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक व मोबाईल रिपेयरिंग दुकान को चोरों ने बनाया निशाना... अमड़ापाड़ा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार की देर रात को कुल चार दुकानों में पंद्रह हजार नगदी, लेपटॉप, मोबाइल एवं हजारों रुपए के सामानों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाडेरकोला चौक में बाइक रिपेयरिंग दुकान, इलेक्ट्रॉनिक एवं मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से के अंधेरे का फायदा उठा कर दुकान के ऊपरी हिस्सा से चोरी कर लिया गया। मामला की जानकारी तब हुई जब शनिवार की सुबह दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को खोलने पहुंचे। दुकानदारों ने देखा कि दुकान का ऊपरी हिस्सा खुला हुआ था। साथ ही अलग अलग दुकानों पर रखे लेपटॉप, मोबाइल, बाइक पार्ट्स एवं नगद रुपया गायब था। घट...