रांची, जून 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के महिला प्रभाग के इग्नू अध्ययन केंद्र 3635 में सोमवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य नव नामांकित विद्यार्थियों को शैक्षणिक संरचना, सहयोग सेवाओं और अध्ययन केंद्र की कार्यप्रणाली से परिचित कराना था। कार्यक्रम में इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय रांची की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ रागिनी और अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ राजीव रंजन शर्मा ने विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री, परीक्षा प्रक्रिया व ऑनलाइन शिक्षण मंचों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में एक संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया गया। मौके पर मारवाड़ी कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र की सहायक समन्वयक डॉ तमन्ना सिंह, डॉ डीएल शर्मा, डॉ जिगिसा श्रीवास्तव, डॉ अमरीश गौतम, डॉ अभिषे...