सहरसा, जून 3 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिषी प्रखण्ड के तटबंध के अंदर स्थित मध्य विद्यालय कुन्दह के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है। पाठ्यपुस्तक छात्रों के बीच नहीं बांट कर कोसी नदी में फेंक दिये जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा विरोध पर हेडमास्टर के विरुद्ध बीईओ द्वारा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है। इस मामले में शिक्षा विभाग द्वारा हेडमास्टर से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। जिसके बाद डीईओ के अनुमोदन उपरांत स्थापना डीपीओ ने कार्रवाई की है। डीपीओ द्वारा जारी पत्र में कहा कि प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय कुन्दह, अंचल महिषी द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 का पाठ्यपुस्तक नदी में बहाया गया है। दूरभाष पर सूचना के आधार पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, महिषी के द्वारा संबंधित विद्यालय का जाँच किया गया, जांचोपरान्त दोषी सुरेश कुमार, प्...