लखीसराय, मई 29 -- बड़हिया, एक संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में हो रहे मासिक मूल्यांकन के अंतर्गत पाठ्यक्रम से बाहर का प्रश्न पूछे जाने से छात्रों में भ्रम और असमंजस की स्थिति उतपन्न हो गई है। इस परिस्थिति में प्रखंड के गिरधरपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शर्माटाल के प्रधानाध्यापक रामविलास कुमार ने एससीईआरटी को पत्र लिखकर बने परेशानियों से अवगत कराया है। पत्र में बताया गया है कि मई माह में आयोजित छात्रों के मासिक मूल्यांकन परीक्षा के दौरान कक्षा तृतीय के अंग्रेजी विषय में पाठ्यक्रम से बाहर का प्रश्न पूछे जाने से छात्रों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कहा गया है कि अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र ई-शिक्षाकोश एप पर उपलब्ध है। जिसे मासिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया था। इस प्रश्न पत्र के प्रश्न संख्या 3 (ई) में द टाइगर एंड...