उन्नाव, दिसम्बर 11 -- उन्नाव। बेसिक शिक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में पाठ्यक्रम से बाहर पूछे गए सवालों ने छात्रों को उलझाए रखा। कक्षा चार और पांच की हिन्दी विषय की परीक्षा में ऐसा एक दो सवालों में नहीं बल्कि कई सवाल ऐसे रहे जो पाठ्यक्रम से बाहर रहे। परीक्षा में इस तरह की बरती गई अनियमितता की चर्चाएं सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का विषय बनी रही। गुरुवार को प्राइमरी में 1 लाख 31 हजार 535 और जूनियर में 62241 को मिलाकर कुल 193776 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए उपस्थित रहे। पहली पाली में कक्षा 1-3 के छात्रों की गणित, कक्षा 4-6 से की हिन्दी, 7-8 की विज्ञान, दूसरी पॉली में कक्षा 3-8 के छात्रों की संस्कृत व उर्दू की परीक्षा कराई गई। कक्षा चार में हिन्दी विषय की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ में 5 नंबर पर पूछे गए 'बीरबल की बात सुनकर बुढ़िया ने क्या किय...