कुशीनगर, अक्टूबर 12 -- कुशीनगर। हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय संरक्षण मंत्री एवं स्काउट गाइड के जिला सचिव बहुमुखी प्रतिभा के धनी शैलेंद्र दत्त शुक्ला को माध्यमिक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम समिति में गणित विषय के सदस्य नियुक्त किया गया है। उनके चयन पर शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें भारत विकास परिषद व इनर व्हील के पदाधिकारियों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल नि:संदेह अपने पिता की भांति शिक्षाविद है और इस समिति में शामिल होने से पाठ्यक्रम का रूप रोचक, सरल एवं ज्ञानदायी होगा। प्रबंधक मनोज शर्मा सारस्वत व रियल पैराडाइज एकेडमी के प्रबंधक डॉ. निरेन पाण्डेय व प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता पाण्डेय ने पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर उनका स्...