रांची, मई 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में मास कम्युनिकेशन के पाठ्यक्रम शुल्क में कटौती करने व अन्य सुविधाएं बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनके साथ आजसू कार्यकर्ता भी थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम शुल्क में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन उस अनुपात में विद्यार्थियों को मूलभूत शैक्षणिक और तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। उनकी मांग थी कि शुल्क में तत्काल कटौती की जाए, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी शिक्षा का समान अवसर मिल सके। साथ ही, शुल्क के अनुपात में सुविधाएं बढ़ाई जाएं, जिनमें-स्टूडियो व सेटअप कैमरा, टेलीप्रॉम्पटर, कंप्यूटर, ग्रीन रूम, प्रोजेक्टर, स्मार्ट बोर्ड और व्हाइट बोर्ड आदि शामिल ह...