महाराजगंज, जुलाई 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में सुचारु, सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से शैक्षिक सत्र संचालित करने के लिए दो दिवसीय वार्षिक योजना बैठक शुरू हुई। पहले दिन शिक्षकों ने आचार संहिता, पाठ्यक्रम योजना को प्रभावी बनाने और अनुशासन व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों को न केवल सशक्त बनाती है, बल्कि उन्हें जीवन की हर चुनौती से जूझने के लिए तैयार भी करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही नैतिक, चारित्रिक और व्यक्तित्व विकास संभव है। आज के विद्यार्थी यदि शिक्षा की गहराई को समझें तो वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ अप...