मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूलों में इस साल पाठ्यक्रम बदला और किताबें भी बदल गईं, लेकिन इनमें छपे राष्ट्रगान में त्रुटियां नहीं सुधारी जा सकी हैं। एससीईआरटी और एनसीईआरटी की ओर से कक्षा एक से आठवीं तक के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है। स्कूलों में बिहार टेस्ट बुक की किताबें अलग-अलग प्रकाशकों से छपवाकर भेजी गई हैं। सभी किताबों में बैक कवर पर छपे राष्ट्रगान में कई गलतियां हैं। इसमें सिंध की जगह सिंधु, तव की जगह तब जैसी त्रुटियां हैं। शिक्षक दीपक कुमार ने बताया कि तव शुभ नामे जागे की बजाय तब शुभ छपा है। इसी तरह तव शुभ आशिष मांगे में भी तव की जगह तब छापा गया है। गणित से लेकर बच्चों की भेजी गई डायरी तक में यही त्रुटियां हैं। इसके साथ ही विभिन्न विषयों में भी कई तरह की अशुद्धियां मिली हैं। पिछली डायरी में जो अशु...