हल्द्वानी, अप्रैल 22 -- हल्द्वानी। शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बावजूद सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्रों को नई किताबें नहीं मिल पाई हैं। शिक्षा विभाग ने नई किताबें उपलब्ध होने तक पुरानी किताबों से पढ़ाई जारी रखने का आदेश दिया है। इसका सबसे ज्यादा असर कक्षा तीन और छह के छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। इस बार कक्षा तीन और छह में छात्रों को बदले हुए पाठ्यक्रम की पुस्तक मिलने वाली हैं। इससे शिक्षकों और छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शिक्षकों का कहना है कि जब पाठ्यक्रम बदल गया है तो पुरानी किताबों से पढ़ाई का क्या औचित्य? जिला शिक्षाधिकारी अधिकारी माध्यमिक पुष्कर लाल टम्टा ने कहा कि जल्द ही किताबें स्कूलों तक पहुंच जाएंगी। तब तक पुरानी किताबों और वैकल्पिक संसाधनों से पढ़ाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। पहले और अब पाठ्यक्रम पह...