लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता डा. आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें संविधान की प्रति भेंट की। साथ ही मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि सरकारी पाठ्यक्रमों में संविधान की उद्देशिका, मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्य, नीति निर्देशक तत्व, संघीय ढांचा और न्यायपालिका की स्वतंत्रता आदि महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया जाए। ताकि युवा पीढ़ी स्वतंत्रता, समानता, न्याय जैसी मूलभूत मूल्यों को स्कूली शिक्षा में प्राप्त कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...