चित्रकूट, दिसम्बर 19 -- चित्रकूट, संवाददाता। यूपी-एमपी की सीमा में दुर्गम विंध्य श्रंखलाओं और घने जंगलों के बीच पाठा क्षेत्र के गांवों में अभी तक माध्यमिक स्तर की शिक्षा का अभाव है। इंटर कालेज न होने से पाठा के बच्चों को दिक्कतें हो रही है। यही हाल स्वास्थ्य सुविधाओं का है। ग्रामीणों ने इन समस्याओं से डीएम को ज्ञापन देकर अवगत कराया है। मांग किया कि पाठा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। समाजसेवी प्रखर पटेल की अगुवाई में ग्रामीणों ने पांच सूत्रीय मांग पत्र डीएम को सौंपा। अवगत कराया कि जिले का पाठा क्षेत्र अतिपिछड़ा है। यह इलाका पहाड़ों व जंगल के बीच बसा हुआ एक विशाल जन-समुदाय वाला क्षेत्र है। यहां अभी तक इंटर मीडिएट स्तर का कोई भी सरकारी कॉलेज नही है। जिससे गरीब, मजदूर, किसानों व आदिवासियों के बच्चों को शिक्षा का...