चित्रकूट, दिसम्बर 26 -- चित्रकूट, संवाददाता। एमपी सीमा से सटे पाठा के जंगलों में मवेशी चोरों की बढ़ती चहलकदमी को देखते हुए पुलिस ने भी सख्ती बढ़ाई है। पिछले एक पखवारे के भीतर कई वारदातें होने के बाद इलाके में लोगों के बीच दहशत जैसी स्थिति भी बनी है। इसको दूर करने के इरादे से पुलिस टीम ने पाठा के बीहड़ में सर्चिंग आपरेशन चलाया। बीते चार दिन पहले ही मारकुंडी थाना क्षेत्र स्थित एमपी की सीमा से सटे कुसमुही जंगल में बकरियां चरा रहे दो चरवाहों के साथ आधा दर्जन मवेशी चोरो ने मारपीट की थी। दोनो को बांधने के बाद बकरियां लेकर शातिर चले गए थे। इसके पहले डोडामाफी में भी मवेशी चोरो ने एक चरवाहे को मारपीट कर पेड़ में बांध दिया था और उसकी बकरियां ले गए थे। इन वारदातों के बाद इलाके में लोगों के बीच खासी दहशत बन गई। फलस्वरुप आम जनमानस के बीच पुलिस की सतर्कता ...