सहारनपुर, अगस्त 28 -- पाठशाला स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी 2025 का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने नए छात्र प्रतिनिधियों को उनके दायित्व सौंपकर नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप महापौर मयंक गर्ग एवं पार्षद ज्योति अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथियों ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में छात्रों से कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। विद्यालय के चेयरमैन राजीव अग्रवाल ने कहा कि यह समारोह छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और उन्हें विद्यालय तथा समाज के प्रति उत्तरदायी बनाने का एक सशक्त माध्यम है। समारोह के अंत में नवनियुक्त छात्र प्रतिनिधियों ने विद्यालय की प्रगति और गौरव को बनाए...