बागपत, जुलाई 13 -- कस्बे के पाठशाला मार्ग के नवनिर्माण में कई स्थानों पर सडक नाले से नीचे बना दी गई है। इससे स्थानीय लोगों में जलभराव का भय फिर सताने लगा है। उन्होने जिलाधिकारी से समाधान कराने की मांग की है। कस्बे के मुख्य प्रवेश पाठशाला रोड का नवनिर्माण हो रहा है। इसमें रोड पीडब्ल्यूडी विभाग बना रहा है। पानी निकासी के लिए नाला नगरपालिका बना रही है। इसमें बीच स्थान पर सडक नाले से नीची बना दी गई है। नाला करीब दो फुट उंचा दिखाई दे रहा है। इससे पानी निकासी की समस्या फिर खडी होने का डर सताने लगा है। समाजसेवी हर्ष भारद्धाज, अनुज कौशिक, दीपक शर्मा आदि का कहना है कि जलभराव के चलते ही सडक को नाले से उंचा बनाने की योजना पर काम हुआ था। अब पानी की निकासी का संकट फिर बनेगा। उन्होने जिलाधिकारी अस्मिता लाल से मौका मुआयना कराकर समाधान कराने की मांग की ह...