मैनपुरी, सितम्बर 18 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उद्दैतपुर अभई स्थित प्राथमिक पाठशाला के बच्चे स्कूल का ताला खोल रहे हैं और सफाई कार्य कर रहे हैं। बच्चों के इन कार्यों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बच्चों से झाडू लगवाने का वीडियो मिलने के बाद डीएम ने कड़ा रुख अपनाया है और मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम उद्दैतपुर अभई स्थित प्राथमिक पाठशाला में तैनात शिक्षक समय से नहीं जाते। वहां बच्चों को ही ताला खोलना पड़ रहा है और झाडू लगानी पड़ रही है। किसी ने बच्चों द्वारा झाडू लगाए जाने का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। इस मामले को डीएम अंजनी कुमार ने गंभीरता से लिया और कहा कि वीडियो उनके पास आया है। बच्चे स्कूल में सिर्फ पढ़ने जाएंगे, यदि उनके स्कूल में कोई और काम कराया जाएगा तो संबंधि...