सोनभद्र, अगस्त 22 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के ग्राम खोतोमहुआ में शुक्रवार को हिंडाल्को ग्रामीण विकास विभाग रेणुकूट की ओर से किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलाजी पार्क के वैज्ञानिक अंकित द्विवेदी की तरफ से किसानों को जैविक खेती, सब्जी की खेती करने के लिए सलाह दिया। कहा कि किसान जैविक खेती का प्रयोग करें। किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही खेती के अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की। जिसमें मिट्टी का परीक्षण कर खेती करने के साथ ही खाद संकट को देखते हुए जैविक खेती करने की सलाह दी। पाठशाला में महिला किसान सहित 60 किसान उपस्थित रहे। इस मौके पर हिंडाल्को ग्रामीण विकास विभाग के ग्रामीण विकास अधिकारी प्रदीप कुमार सोनी, मुख्य ब्लाक संयोजक लालकेश कुशवाहा, रामचरण, छोटेलाल, बुद्धिनारायण, लालमन, ...