बागपत, मई 6 -- पाठशाला मार्ग स्थित तालाब के पास एक खाली प्लॉट में बेसमेंट निर्माण के लिए की गई गहरी खुदाई से आसपास के मकानों की नींव पर खतरा मंडराने लगा है। प्लॉट मालिक द्वारा पोकलेन मशीन से लगभग 20-25 फीट गहरा गडढा खुदवाया गया है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों में भय व्याप्त है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि खुदाई के चलते उनके मकानों की दीवारों में दरारें आनी शुरू हो गई हैं और मकान की नींव कमजोर होती जा रही है। लोगों को अपने घर गिरने का डर सता रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मौके पर निरीक्षण कर निर्माण कार्य को रोकने और आवश्यक सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने निर्माण कार्य के प्रति लापरवाही और नियमों की अनदेखी पर सवाल उठाते हुए संबंधित विभ...